”क्‍या सुबह-सुबह खाली पेट पानी पीना फायदेमंद है? जानिए सच है,या झूठ”

सुबह-सुबह खाली पेट पानी पीना भारतीय परंपरा का एक महत्‍वपूर्ण हिस्‍सा है। यह स्‍वस्‍थ जीवनशैली का आधार माना जाता है। आयुर्वेद के अनुसाार सुबह-सुबह खाली पेट पानी पीने से शरीर की सफाई होती है। रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ती है।

image by Freepik

सुबह-सुबह खाली पेट पानी पीने से लाभ

1. पाचन तंत्र में सुधार 

Image by Freepik

यदि सुबह खाली पेट पानी लिया जाए तो पेट साफ होता है। पाचन तंत्र और भी अच्‍छे तरीके से काम करता है। सुबह खाली पेट पानी पीया जाए तो यह पेट में मौजूद विषाक्‍त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है। और मेटाबाॅलिज्‍म को तेज करता है।

  • यह पेट की गंदगी और विषाक्‍त पदार्थों को सुबह पानी पीकर बाहर निकाला  जा सकता है।
  • यह पेट की गंदगी को साफ करता है और पेट की मांसपेशियों को मजबूत बनाता है।
  • यदि पेट में जलन या कब्‍ज महसूस करते हैं, तो तो सुबह का पहला गिलास पानी पीने से इन समस्‍याओं से राहत मिल सकता है।

2. डिटॉक्सिफिकेशन में मदद मिलती है

पानी शरीर से टॉक्सिन्‍स निकालने का काम करती है। खासकर रातभर के बाद, जब शरीर रेस्‍ट मोड में होता है। सुबह पानी पीने से किडनी और लिवर अच्‍छे से काम करते हैं।

  • यूरिनरी सिस्‍टम सक्रिय होता है और शरीरी से हानिकारक तत्‍व बाहर निकल जाते हैं।
  • पेट और आंतों में मौजूद अपशिष्‍ट पदार्थ साफ हो जाते हैं।

3. त्‍वचा के लिए है फायदेमंद

Image by Freepik

यदि सही मात्रा में पानी पिया जाए तो त्‍वचा में नमी बनी रहती है। जिससे चहरे में चमक और ग्‍लो आता हैै।

  • सुबह पानी पीने से शरीर की गंदगी और वषिाक्‍त पदार्थ बाहर निकल जाते हैं।
  • नियमित पानी पीने से त्‍वचा के राेमछिद्र खुलते हैं, जिससे त्‍वचा में चमक आती है।
  • पानी त्‍वचा की सफाई करता है और एक्‍ने या पिंपल्‍स की समस्‍या को कम करता है।
  • रक्‍त संचार में सुधार आता है जिससे निखार उभरकर आता है।

4. वजन को कम करे 

Image by Freepik

यदि सुबह खाली पेट पानी लिया जाए तो पेट भरा-भरा महसूस होता है, जिससे भूख कम लगती है । साथ ही शरीर के फैट बर्निंग प्रोसेस को तेज करता है।

वजन कम करने के लिए पानी पीने का सही तरीका

  • सुबज उठते ही 2 से 3 गिलास पानी पिंए।
  • यदि गुनगुना पानी के साथ1 नींबू का रस मिला लिया जाए जो वजन घटाने में मदद करता है।
  • हद दिन भाेजन से 30 मिनट पहले पानी पिएं।
  • स्‍टडी- खाने से पहले पानी पीने वाले लोग 12 हफ्तों में 2 किलो तक ज्‍यादा वजन कम कर सकते हैं।

5. मस्तिष्‍क को सक्रिय करने में मदद करता है

Image by FreePik

हमारे  शरीर 70% हिस्‍सा से ज्‍यादा पानी से बना होता है। यदि सुबह खाली पेट पानी पीया जाए जो हमारे मस्तिष्‍क को ऑक्‍सीजन और पोषण मिलता है, जिससे मानसिक तनाव कम होती है।

क्‍या यह सच है?

इन सभी फायदों के बीच वैज्ञानिक तर्क है। यह आदत सभी के लिए फायदा हो जरुरी नहीं। अगर किसी को एसिडिटी या पेट से संबंधित समस्‍या है, तो गुनगुना पानी पीना अच्‍छा होता है।

ध्‍यान रखने वाली बातें

  • सुबह एक साथ बहुत ज्‍यादा पानी न पिएं।
  • ठंडे पानी के बजाय गुनगुना पानी पीने की कोशिश करें।
  • धीरे-धीरे से इस आदत को अपनाएंं।

निष्‍कर्ष

सुबह-सुबह खाली पेट पानी पीना स्‍वास्‍थ्‍य के लिए काफी अच्‍छा  फायदेमंद साबित हो सकता है। यदि अपनी दिनचर्या में शामिल करने से पहले अपनी शारीरिक जरूरतों  और स्‍वास्‍थ्‍य स्थिति को समझना जरुरी है। सही तरीको अपनाने पर ये आदत आपको बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य और जीवनशैली को तोहफा दे सकती है। पाचन तंत्र को सुधारती है। वजन घटाने में सहायक होती है । यह त्‍वचा को चमकदार बनाता है। और ऊर्जा के स्‍तर को बढाता है।

सुबह लहसुन और शहद खाने के 10 चमत्‍कारी फायदे

Leave a Comment