मुल्‍तानी मिट्टी में मिलाकर लगाएं ये 5 चीजें, चेहरे में चमक और ग्‍लोइंग दिखेगा

प्राचीन समय में मुल्‍तानी मिट्टी का प्रयोग सबसे ज्‍यादा किया जाता था। चेहरे पे निखार पाने के लिए मुल्‍तानी मिट्टी एक प्राकृतिक और प्रभावी उपाय है। मुल्‍तानी मिट्टी डेड सेल्‍स को निकालकर त्‍वचा को ताजगी देता है। इसमें नेचुरल मिनरल्‍स और क्‍ले के गुण होते हैं। जो पिंपल्‍स, रैशेज , दाग जैसी समस्‍याओं को दूर करते हैं। सहीं चीजों के साथ लगाने से यह ज्‍यादा फायदा करता है। आईये जानते हैं कि पांच सामग्रियों के साथ मुल्‍तानी मिट्टी का उपयोग करने से क्‍या-क्‍या फायदे हैं।

मुल्‍तानी मिट्टी में मिलाकर लगाएं ये 5 चीजें, चेहरे में चमक और ग्‍लोइंग दिखेगा
image by Freepik

1. गुलाबजल और मुल्‍तानी मिट्टी-

गुलाबजल में प्राकृतिक टोनर होता है, जो त्‍वचा को हाइड्रेट करता है और ताजगी देता है। इसमें एंटीसेप्टिक और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो त्‍वचा की जलन को कम करने में मदद करते हैं। मुल्‍तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाने से त्‍वचा की गहराई से सफाई करता है। त्‍वचा में नमी बनाए रखता है। गर्मीयों के मौसम में गुलाबजल और मुल्‍तानी का मिश्रण लगाने से चेहरे को ठंडक और ताजगी देता है। यह भी पढ़ें- विटामिन ई कैप्‍सूल से चेहरे के दाग-धब्‍बे हटाये

मुल्‍तानी मिट्टी में मिलाकर लगाएं ये 5 चीजें, चेहरे में चमक और ग्‍लोइंग दिखेगा
image by Freepik

2. एलोवेरा और मुल्‍तानी मिट्टी-

एलोवेरा जेल में मॉइस्‍चराइज करने वाले गुण होते हैं जो त्‍वचा को शांत और जलन को कम करता है। दोनों के मिश्रण त्‍वचा को पोषण देता है। एलोवेरा में विटामिन्‍स और एंटीऑक्‍सीडेंट्स होते हैं, जो त्‍वचा को यंग और ग्‍लोइंग बनाये रखते हैं। इससे नेचुरल ग्‍लो आता है और पिंपल्‍स कम करने में सहायक है।

मुल्‍तानी मिट्टी में मिलाकर लगाएं ये 5 चीजें, चेहरे में चमक और ग्‍लोइंग दिखेगा
image by Freepik

3.नींबू का रस और मुलतानी मुट्टी-

नींबू का रस एक प्राकृतिक ब्‍लीचिंग एजेंट है जो दाग-धब्‍बों को कम करने में मदद करता है। इसमें विटामिन C और साइट्रिक एसिड होता है, जो डेड स्किन सेल्‍स को हटाता है। मुल्‍तानी मिट्टी और नींबू का रस का मिश्रण त्‍वचा पे लगाने पर गोरापन और क्‍लीन बनाता है। नींंबू का रस और मुलतानी मुट्टी का मिश्रण लगाकर धूप में ना निकले इसके कारण आपकी त्‍वचा सनसिटिव हो सकती है।

मुल्‍तानी मिट्टी में मिलाकर लगाएं ये 5 चीजें, चेहरे में चमक और ग्‍लोइंग दिखेगा
image by Freepik

4. दही और मुलतानी मिट्टी-

दही में लैक्टिक एसिड होता है जो त्‍वचा को नमी प्रदान करता है। मुल्‍तानी मिट्टी और दही का मिश्रण को त्‍वचा पे लगाने पर त्‍वचा नर्म और मुलायम बनाता है। यह त्‍वचा के ड्राइनेस को दूर करके त्‍वचा में नैचुरल ग्‍लो लाता है, और डार्क स्‍पॉट्स को कम करता है।

मुल्‍तानी मिट्टी में मिलाकर लगाएं ये 5 चीजें, चेहरे में चमक और ग्‍लोइंग दिखेगा
image by Freepik

5. शहद और मुलतानी मुट्टी-

शहद में प्राकृतिक मॉइस्‍चराइजर होता है, जो त्‍वचा को हाइड्रेट करता है और मुलायम बनाता है। मुलतानी मिट्टी और शहद का मिश्रण त्‍वचा में लगाने से त्‍वचा हेल्‍दी और ग्‍लो दिखता है। यह पिंपल्‍स को कम करने में मदद करते हैं।

मुल्‍तानी मिट्टी फेस पैक और फायदे

एक बर्तन में 2 से 3 चम्‍मच मुल्‍तानी मिट्टी लें। इसके पहले बताई गई किसी एक चीज को मिलाएं, आवश्‍यकतानुसार गुलाब जल या पानी डालकर पेस्‍ट तैयार कर लें। यह पेस्‍ट को चेहरे पर समान रूप से लगाये। 10 से 20 मिनट तक सुखने दें और फिर ठंडे पानी से धो लें। यह पेस्‍ट लगाने पर त्‍वचा से अतिरिक्‍त तेल को हटाती है और पिंपल्‍स को हटाकर त्‍वचा में निखार और चमक लाती है।

ध्‍यान देने वाले बातें

मुल्‍तानी मिट्टी का उपयोग हफ्ते में 2 से 3 बार करें, लगाने से पहले पैच टेस्‍ट कर लें। अधिक सूखी त्‍वचा वाले व्‍यक्ति को ज्‍यादा समय तक पेस्‍ट को लगाकर ना रखें।

मुल्‍तानी मिट्टी में एलोवेरा, नींबू का रस, दही, शहद और गुलाब जल मिलाकर लगाने से पाएं गोरा स्किन।

Leave a Comment