गुलाबजल और फिटकरी का उपयोग से चेहरे में चमक

प्राचीन समय से गुलाबजल और फिटकरी का उपयोग  आयुर्वेद  और घरेलू में उपयोग किया जा रहा है। फिटकरी और गुलाबजल आसानी से  मिल जाता है। इसका उपयोग स्‍वास्‍थ्‍य और बालों की देखभाल के लिये भी किया जाता है।

फिटकरी, चेहरे से पिंपल्‍स हटाये

image by Freepik

फिटकरी में एंटीबैक्‍टीरियल,एंटीफंगल, और एंटीसेप्टिक  गुण होते हैं । फिटकरी  एक प्राकृतिक खनिज है जो यह चेहरे और स्‍वास्‍थ्‍य संबंधीत समस्‍याओं को दूर करती है। चेहरे की सफाई और पिंपल्‍स को कम करने में मददगार है । यह चेहरे में ज्‍यादा तेल को साफ करता हैै। और गंदगी को साफ करती है। जिससे त्‍वचा साफ रहती है। यदि फिटकरी को पानी में घोलकर लगाया जाये तो ब्‍लैकहेड्स और व्‍हाइटहेड्स हट जाते हैं। फिटकरी का इस्‍तेमाल निरंतर किया जाए तो त्‍वचा को चिकना और चमकदार बनाता है। शेविंग में है कारगर क्‍यों कि हम शेविंग करवाये है तो ब्‍लेड के कट्स लग जाते हैं फिटकरी लगाने पर ठीक हो जाता है । यह त्‍वचा में होने वाले जलन को भी कम करता है। फिटकरी का पानी मुंह की बदबू को दूर करता हे। यदि मसूड़ों से खून निकलता हो तो फिटकरी के पानी के उपयोग से यह समस्‍या दूर हो जाती है। पसीने की बदबू को दूर करती है । फिटकरी को  पानी  में घोलकर उपयोग किया जाए तो यह पसीने को कम करती  है ओर शरीर की दुर्गंध का दूर करती है। यह भी पढ़ें- खाली पेट किशमिश खाने के फायदे

गुलाबजल

गुलाबजल और फिटकरी का उपयोग से चेहरे में चमक
image by Freepik

गुलाबजल में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्‍सीडेंट गुण होते है। यह प्राकृतिक टोनर है यह आंख,बाल और त्‍वचा की देखभाल में उपयोगी है। गुलाबजल त्‍वचा को गहराई से मॉइस्‍चराइज करता है , जिससे त्‍वचा में निखार, ताजगी भरी रहती है। डार्क सर्कल में है फायदेमंद गुलाबजल को काटन कपड़े में लगाकर आंखों पर रखने से आंखों के निचे जो कालापन (डार्क सर्कल्‍स) कम होते हैं । और आंखों की थकान का दूर करने में कारगर है। गुलाबजल का नियमित प्रयोग से चेहरे में चमक दिखाई देगी। मुँँहासों और त्‍वचा की जलन को कम करने में मददगार है , क्‍यों कि गुलाबजल में एंटीबैक्‍टीरियल गुण होते हैं। यदि गुलाबजल को बाल धोने के बाद लगाया जाए तो बाल एकदम मुलायम और साईनिंग बनते हैं।

गुलाबजल और फिटकरी का मिश्रण 

गुलाबजल और फिटकरी को मिलाकर उपयोग करने से त्‍वचा और बालों की समस्‍या दूर हो जाती है। यह और कई तरह के फायदा करता है।

1. झुर्रियों को कम करे

गुलाबजल में फिटकरी पाउडर को मिलाकर लगाने से त्‍वचा में कसावट आती है और चेहरे की झुर्रियों को कम करती है।

        2. डार्कसर्कल का इलाज

इसके मिश्रण से डार्कसर्कल हटाने के लिए उपयोग किया जाता है। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 10 से 5 मिनट बाद धोलें।

 3. टोनर के रूप में 

यदि गुलाबजल में थोड़ी फिटकरी मिलाकर इसे टोनर की तरह उपयोग करें तो त्‍वचा को साफ ओर ताजा रखता है।

    यह भी पढ़ें-पीरयिड्स के दर्द से राहत पाये घरेलू उपाय

उपयोग कैसे करे

  • फेस मासक-फिटकरी और गुलाबजल का मिश्रण बनायें और चेहरे पे लगाये 10 से 15 मिनट बाद धो लें। यह त्‍वचा की गहराई से साफ करता हे।
  • आंखों के लिए- यदि गुलाबजल को सूती (कॉटन) में लगाकर आंखों पर रखने से आंखों की थकान को कम करती है।
  • दांंतों के फायदेमंद- फिटकरी का पानी को मुहं में कुल्‍ला करने से दातों के मसूड़ों को मजबूती मिलती है। और मुंह के दुर्गंध को दूर करता है।
  • पसीने में- एक गिलास पानी में 2 चम्‍मच फिटकरी और 2 चम्‍मच गुलाबजल  मिलाकर शरीर में लगाएं। पसीने से छुटकारा मिल जाएगा।

ध्‍यान रखें 

  • फिटकरी का ज्‍यादा उपयोग से त्‍वचा पे रूखा पन आ सकता है। इसकों संतुलित मात्रा में ही उपयोग करें।
  • यदि इसको लगाने के बाद जलन या एलर्जी हो तो तुरंत उपयोग बंद कर दें।

निष्‍कर्ष 

गुलाबजल और फिटकरी का सही तरीके से उपयोग किया जाए तो यह चेहरे की सुंदरता बढ़ाता है। यह प्राकृतिक और सस्‍ते होने के कारण आसानी से उपलब्‍ध हैंं।

Leave a Comment