अजवाइन को गुनगुने पानी के साथ चाबने से दूर होती हैं ये 4 समस्‍याएं, जाने सेवन का सही तरीका

रात को गुनगुने पानी के साथ अजवाइन को चबाये:  अजवाइन को काफी फायदे हैं यदि रात को सोने से पहले गुनगुने पानी के साथ अजवाइन चाबने से सेहत को कई तरह के फायदे हो सकते हैं। आईये जाने फायदों के बारें में-

रात को सोने से पहले अवाइ्न चबाने के फायदे: अजवाइन भारत के हर एक घर में किचन में आसानी से मिल जाएगा। इसका प्रयोग ज्‍यादातर खाने तड़का लगाने के लिए और तरह-तरह की नमकीन चीजों को तैयार करने के लिए किया जाता है। लेकिन इसको आप कच्‍चा या फिर गर्म पानी के साथ करेंगे, तो आपके स्‍वास्‍थ्‍य को काफी फायदे हो सकते हैं। अजवाइन का सेेवन करने से पाचन सबंधी विकार दूर हो सकते हैं। अजवाइन में एंटीऑक्‍सीडेंट्स ,एंटी-इंफ्लेमेटरी,एंटी-वायरल गुण होते हैं। यदि रात सोन से पहले गुनगुने पानी के साथ अजवाइन का सेवन किया जाए तो शरीर की काफी परेशानियाँ दूर हो सकती है। 

image by Freepik

पाचन संबधीत समस्‍या को करे कम

image by Freepik

पाचन संबधीत समस्‍या को कम करने के लिए अजवाइन बहुत ही कारगर है। इससे गट हेल्‍थ बेहतर हो सकता है। साथ ही पेट में होने वाले समस्‍या को कम करे। यह काफी हद तक कब्‍ज और अपच की परेशानी भी कम हो कसती है।

जोड़ो में दर्द को करे दूर

जोड़ो में दर्द है तो अजवाइन को सोने से पहले जरुर खाएं काफी राहत मिलेगी। गुनगुने पानी के साथ इसका सेवन करने से आपके शरीर को गर्माहट मिलती है, जिससे जोड़ो ममें के दर्द में काफी राहत मिलती है।

संक्रमण से रहे सुरक्षित

अजवाइन में एंटी-बैक्‍टीरिल, एंटी-वायरल गुण होता है, जो संक्रमण से आपको सुरक्षित रख सकता है। यदि अजवाइन का प्रयोग रात को सोने से पहले सेवन किया जाये तो काफी हद तक संक्रमण से आपको सुरक्षिता रख सकता है।

वजन को करे कम

शरीर के बढ़ते वजन को कम करने के लिए अजवाइन का सेवन काफी हेल्‍दी हो सकता है। जब आप सोने से पहले अजवाइन को चबाते हैंं,तो आपका पाचन ठीक रहात है। यह आपके मेटाबॉलिज्‍म को बढ़ावा देता है। जिससे वजन को तेजी से घटााने में मदद मिल सकती है।

 

Leave a Comment